
नोएडा में एक दुकानदार की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरा मामला नोएडा के अट्टा मार्केट का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवकों ने एक दुकानदार की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी क्योंकि उसने दो महीने पहले खरीदे गए जैकेट को वापस लेने से इनकार कर दिया था. दुकानदार की पिटाई का वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दो लड़के पहले डंडा लेकर दुकान में आते हैं और दुकानदार पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने लगते हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान दुकान में कुछ महिलाएं भी खरीददारी के लिए आई हुई थी.पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद घायल दुकानदार को पहले पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं, इस घटना में शामिल एक आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जबकि पुलिस दूसरे की तलाश अभी भी जारी है.
नोएडा : जैकेट न बदलने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार की बेरहमी से की पिटाई pic.twitter.com/AnokpmZRUx
— NDTV India (@ndtvindia) January 14, 2023
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जिस दुकानदार के साथ मारपीट की है उसकी पहचान आरोश नंदा के रूप की गई है. इस घटना में नंदा के सिर पर गंभीर चोट आई है. साथ ही नंदा के हाथ में भी चोटें आई हैं. नोएडा ज़ोन-1 के एसीपी फर्स्ट रजनीश वर्मा ने कहा कि मारपीट करने वाले आरोपी शख्स की पत्नी ने नंदा की दुकान से एक जैकेट खरीदा था. और वह दो महीने बाद जैकेट को बदलने के आई थी. आरोश नंदा ने जैकेट को बदलने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उसने पति को बुला लिया, जो अपने साथी के साथ आकर आरोश नंदा के साथ मारपीट की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं