कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा और 13 मई को मतगणना होगी. प्रदेश में चुनाव से पहले ही कांग्रेस विवादों में घिरती नजर आ रही है. कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. डीके शिवकुमार का ये वीडियो मंगलवार की मांड्या रैली का बताया जा रहा है. इस रैली के दौरान वह लोगों पर 500-500 रुपये के नोट उड़ाते दिखे. डीके शिवकुमार कांग्रेस की 'प्रजा ध्वनि यात्रा' में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए।
शिवकुमार, जिन्हें कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है, मांड्या में बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं, जिसे शक्तिशाली वोक्कालिगा समुदाय का गढ़ कहा जाता है. कांग्रेस नेता, वोक्कालिगा, मांड्या में पार्टी के वोट आधार को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे जनता दल (सेक्युलर) का गढ़ कहा जाता है. 2018 के चुनाव में जेडीएस ने जिले की सात सीटों पर जीत हासिल की थी.
कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों की घोषणा की है. मौजूदा कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के पास 121 सीटें हैं. कांग्रेस के पास 70 और जेडीएस के पास 30 सीट हैं. बीजेपी के बहुमत से कम रहने के बाद 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई. लेकिन 2019 में, कांग्रेस और जेडीएस की सरकार गिरने के बाद, भाजपा ने बागी विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई, जिनमें से कई को बाद में मंत्री बनाया गया.
वैसे बता दें कि डीके शिवकुमार इसके पहले भी काफी विवादित रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद को नालायक कहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं