विज्ञापन
This Article is From May 17, 2023

VIDEO: चेन स्नैचरों ने महिला को बनाया निशाना, कार के नीचे आने से बाल-बाल बची पीड़िता

तमिलनाडु में चेन स्‍नैचिंग की एक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक कार सवार महिला से चेन छीनने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

VIDEO: चेन स्नैचरों ने महिला को बनाया निशाना, कार के नीचे आने से बाल-बाल बची पीड़िता
चेन स्‍नैचरों से हुई इस झड़प के दौरान कौशल्‍या कुछ दूरी तक घसीटती गई
कोयंबटूर:

तमिलनाडु के कोयंबटूर में सोमवार को चेन स्नैचिंग की घटना के दौरान एक महिला कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में एक 33 वर्षीय महिला कौशल्या एक सड़क के किनारे चल रही है, तभी जब एक सफेद कार पीछे से उसके पास आई. कार पर आगे की पैसेंजर सीट पर बैठे एक शख्स ने हाथ बढ़ाया और महिला की चेन खींचने की कोशिश की. 

इस दौरान कौशल्या ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए जंजीर को कस कर पकड़ लिया. हालांकि, कार उसे कुछ फीट तक घसीटती चली गई, लेकिन उसने जंजीर नहीं छोड़ी.

कार में सवार चेन स्‍नैचरों ने आखिरकार हार मान ली और वहां से भाग गए. चेन स्‍नैचरों से हुई इस झड़प के दौरान कौशल्‍या कुछ दूरी तक घसीटती गई, इस दौरान वह कार के नीचे कुचलने से बाल-बाल बच गईं. महिला को मामूली चोट भी आई है.  

कोयम्बटूर सिटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच की दो लोगों अभिषेक और शक्तिवेल को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com