विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

VIDEO: पानी में डूबी कई गाड़ियां, 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से राजधानी रांची पानी-पानी

भारी बारिश की वजह से राज्य की बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. कई जगहों पर सड़क पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. स्थानीय निवासी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह अपने घर पहुँच पा रहे हैं. भारी बारिश के कारण रांची के न्यू पुंदाग और एचईसी को जोड़नेवाली डायवर्जन पुल भी बह गया है

VIDEO: पानी में डूबी कई गाड़ियां, 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से राजधानी रांची पानी-पानी
रांची की कई कॉलोनियों में पानी इस कदर जमा हो गया है कि वहां खड़ी कारें जलमग्न हो गई हैं.
रांची:

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में पिछले 24 घंटों से ज्यादा समय से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की कई कॉलोनियों में पानी इस कदर जमा हो गया है कि वहां खड़ी कारें जलमग्न हो गई हैं. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं क्योंकि सड़को पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. 

हालांकि, बरसात के मौसम में बारिश लाज़मी है लेकिन इस बारिश ने राँची नगर निगम के व्यवस्था की पोल खोल दी है. रांचीवासी इससे काफी परेशान दिख रहे हैं. पूरी रांची पानी-पानी है. दरअसल,  झारखण्ड के कई इलाको में बीते 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. रांची और आसपास के इलाके इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. 

Judge Uttam Anand Murder Case: SIT ने शुरू की जांच, आरोपियों के फोन डिटेल से खुलेंगे कई राज

भारी बारिश की वजह से राज्य की बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. कई जगहों पर सड़क पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. स्थानीय निवासी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह अपने घर पहुँच पा रहे हैं. भारी बारिश के कारण रांची के न्यू पुंदाग और एचईसी को जोड़नेवाली डायवर्जन पुल भी बह गया है,  जिस कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है.,

वहीं राजधानी के कई इलाकों का संपर्क भी टूट गया है. कांके जाने वाली सड़क पर भी आवागमन ठप है.  मौसम विभाग ने आगे भी प्रदेश के कई इलाकों में हल्के से भारी  बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com