राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ जिले में एक तेज रफ्तार कार (car) ने दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना हनुमानगढ़ के नोहर विधानसभा (Nohar Assembly) के जसाना गांव की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुर्घटना में घायल दोनों बच्चे रॉबिन और सुरेंद्र सगे भाई हैं और फेफाना निवासी हैं. रॉबिन की हालात गंभीर होने के कारण उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, सुरेंद्र का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
फेफाना पुलिस के अनुसार, इस संबंध में अभी तक फेफाना थाना में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो बच्चे साइकिल से निकलते हैं और रोड के उस पार जा रहे हैं तभी एक तेज रफ्तार कार आई और साइकिल में टक्कर मार दी.
इससे दोनों बच्चे हवा में ऊंचाई तक उछल कर सड़क के किनारे गिर गए, तभी पीछे से साइकिल पर हर एक अन्य बच्चा साइकिल रोकता है और भागकर दोनों घायल बच्चों को देखने के लिए जाता है. बाद में इस बच्चे ने सबको सूचना दी. इसके बाद परिजन बच्चे को नोहर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से इन्हें प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
- सीबीआई मेरा मोबाइल फोन तक लेकर चली गई, 14 घंटे चली रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया
- राजस्थान : पाली में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
- 23 बार लगातार कोशिश के बाद भी दही हांडी नहीं फोड़ सका गोविंदा, महाराष्ट्र का ये वीडियो हो रहा वायरल
जनमाष्टमी की देशभर में धूम, कान्हा के जन्म की झलक पाने बड़ी संख्या में मथुरा पहुंचे श्रद्धालु
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं