विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

VIDEO: बाइक चोरों ने कॉलोनी से भागने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने दिखाई मुस्तैदी

कालकाजी एक्सटेंशन में एवरेस्ट अपार्टमेंट के निवासियों को दो लोगों ने बताया कि वे भवनों का निरीक्षण करने आए हैं, लेकिन मौका मिलने पर कूरियर एजेंट की बाइक लेकर भागने लगे

दिल्ली के कालकाजी में बाइक चोर तेजी से भागने की कोशिश करते हुए कॉलोनी के गेट से टकरा गए.

नई दिल्ली:

दिल्ली के कालका जी एक्सटेंशन की एवरेस्ट अपार्टमेंट सोसाइटी का एक वीडियो सामने आया है. बाइक चुराकर भाग रहे दो लोगों को देखकर सोसाइटी के गार्ड ने गेट बंद कर दिया. चोरों ने बाइक से गेट को टक्कर मारी और दोनों नीचे गिर गए. लोगों ने उन दोनों में से एक को पकड़ लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी केमरे में कैद हो गई.

चोर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी बनकर घरों की जांच करने के लिए आए थे. सोसाइटी में एक कुरियर ब्वाय अपनी बाइक में चाबी लगी छोड़कर एक घर के दरवाजे की घंटी बजा रहा था. इसी बीच चोरों ने उस कुरियर ब्वाय की बाइक स्टार्ट की और भागने लगे. 

इस बीच गेट पर खड़े गार्ड ने देखा और माजरा समझने में देर नहीं की. उसने बड़ी तेजी से सोसाइटी का गेट बंद किया. गार्ड गेट बंद कर रहा था और चोर बहुत तेज रफ्तार से चले आ रहे थे. गेट के करीब-करीब पूरा बंद होने से पहले ही वे गेट तक पहुंच गए और गेट से टकरा गए. वे गेट से टकराकर नीचे गिर गए. इस बीच एक आरोपी भाग गया. दूसरे को  लोगों ने पकड़ लिया. उसको पुलिस को सौंप दिया गया. उससे पूछताछ जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: