विज्ञापन

बोतल, बिखरा सामान, मलबा... 'जीत के जश्न' के बाद ऐसा था मरीन ड्राइव का नजारा, यकीन नहीं कर पाएंगे मिले कितने जूते-चप्पल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनका अनुमान था कि 80 हजार के करीब लोग आएंगे और उनमें से भी 40 हजार स्टेडियम में चले जाएंगे, लेकिन आए 5 लाख के करीब.

बोतल, बिखरा सामान, मलबा... 'जीत के जश्न' के बाद ऐसा था मरीन ड्राइव का नजारा, यकीन नहीं कर पाएंगे मिले कितने जूते-चप्पल
मुंबई (महाराष्ट्र):

टी20 विश्व चैंपियन टीम के स्वागत के लिए मुंबई में आयोजित विक्ट्री परेड में गुरुवार को जनसैलाब उमड़ा. लाखों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे, भारी भीड़ की वजह से दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. हालांकि इस दौरान अव्यवस्था भी देखने को मिली. मरीन ड्राइव पर खचाखच भीड़ की वजह से कई लोगों के दम घुटे, चोटें आईं, 60 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी हुए, तो वहीं पुलिस ने बाद में सड़कों पर से सैकड़ों जोड़े जूते और चप्पल बरामद किए.

Latest and Breaking News on NDTV

मरीन ड्राइव पर बिखरे पड़े चप्पल जूते वहां के डरावने हालात को बयां कर रहे थे. बीएमसी के मुताबिक उनके 100 कर्मचारियों ने 5 जीप भरकर जूते और चप्पल जमा किया.

Latest and Breaking News on NDTV

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड को देखने जिस तरह लाखों की भीड़ उमड़ी वो एतिहासिक और अद्भुत था, लेकिन उतना ही भयानक भी था, क्योंकि अनुमान से कहीं अधिक संख्या में आई भीड़ से मुंबई पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

मरीन ड्राइव पर उमड़े जनसैलाब से सब कुछ जाम हो गया, लोग जहां थे वहीं फंस गए. विक्ट्री बस गुजरने के बाद जो अफरातफरी हुई वो भयानक थी. धक्का मुक्की में लोग गिर रहे थे, कई लोगों को फ्रैक्टर हो गया. सैकड़ों लोगों के जूते-चप्पल और मोबाइल छूट गए या चोरी हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों के बिखरे जूते-चप्पल और कचरा उस वक्त के हालात की गवाही दे रहे थे. इस दौरान एक शो रूम के कर्मचारियों ने मदद कर और सीपीआर देकर कई लोगों की जान बचाई.

Latest and Breaking News on NDTV

भीड़ की वजह से बेहोश होने और जमीन पर गिरने वाले कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, अफरातफरी में लोगों के फोन और कीमती सामान भी गायब हो गए. मरीन ड्राइव पुलिस थाने में 60 से अधिक मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायतें मिली है.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस सूत्रों के मुताबिक उनका अनुमान था कि 80 हजार के करीब लोग आएंगे और उनमें से भी 40 हजार स्टेडियम में चले जाएंगे, लेकिन आए 5 लाख के करीब.

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) से शाम 5 बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे समाप्त होना था, लेकिन टीम के नई दिल्ली से देर से पहुंचने से परेड 7 बजकर 30 मिनट के बाद शुरू हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

ये दूरी आमतौर पर पांच मिनट में तय हो जाती है, लेकिन इसमें एक घंटे से अधिक समय लगा. रुक-रुक कर हो रही बारिश और अत्यधिक उमस के बावजूद लाखों लोग वहां डटे रहे. भीड़ में कई जोड़ी जूते छूट गए और चारों तरफ मलबा बिखरा हुआ नजर आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com