विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

Vice-Presidential Elections : देश के नए उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ गए हैं. सूत्रों के हवाले से एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 वोटों के अंतर से हरा दिया है. बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में  मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. 80 वर्षीय अल्वा (Margaret Alva) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वहीं, धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है.

आंकड़े देखे जाएं, तो इसमें पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की स्थिति मजबूत दिख रही है. विपक्षी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मतभेद भी सामने आए हैं, क्योंकि TMC ने मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का ऐलान किया है. वहीं, TRS, AAP, AIMIM और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अल्वा के समर्थन की घोषणा की है. JDU, YSR कांग्रेस, BSP, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ का समर्थन कर का ऐलान किया है.

भाजपा के खुद के 394 सांसद हैं, मनोनीत 5 सांसद हैं और जदयू, एआईएडीएमके, लोजपा जैसे सहयोगी दलों के 47 सांसद हैं. इस तरह एनडीए के सांसदों की संख्या 446 पहुंच जाती है. वहीं, जो अन्य पार्टियां धनखड़ का समर्थन कर रही हैं, उनमें बीजेडी के 21, वाईएसआरसी के 31, बसपा के 11, अकाली दल के 2, टीडीपी के 4 और शिंदे गुट शिवसेना 12  सांसद हैं. इस तरह धनखड़ के पक्ष में कुल 527 सांसद दिख रहे हैं. 

उपराष्ट्रपति चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत के माध्यम से होगा और चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा होगा. इसमें निर्वाचक को उम्मीदवारों के नामों के सामने वरीयताएं अंकित करनी होती हैं.

Vice-Presidential Election's latest Updates :- 
 

उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जगदीप धनखड़ से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले जगदीप धनखड़ से मिलने के लिए अपने आवास से निकले. 
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को कुल 182 वोट मिले हैं. 
उपराष्ट्रपति चुनाव में कु 92.45 फीसदी मतदान हुआ
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल सांसदों में से 92.45 फीसदी ने मतदान किया. बीजेपी के भी दो सांसदों ने इस चुनाव में मतदान नहीं किया है. 
उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को मिले 528 वोट
एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हरा दिया है. धनखड़ को कुल 528 वोट मिले हैं. 

किसी भी समय आ सकता है उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने की उम्मीद प्रबल है. मिली रही सूचना के अनुसार चुनाव परिणाम किसी भी समय आ सकता है. 
Vice-Presidential Poll: उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 55 सांसदों ने नहीं किया मतदान
उपराष्ट्रपति चुनाव में जिन सांसदों ने मतदान नहीं किया उनमें 34 टीएमसी के, 2 बीजेपी के, 2 एसपी के, 2 शिवसेना के और 1 बीएसपी का सांसद शामिल है. 
Vice-Presidential Poll: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ और विपक्ष की ओर से मर्गरेट अल्वा उम्मीदवार हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव में 725 सांसदों ने किया मतदान, TMC के दो MP ने भी डाला वोट
उपराष्ट्रपति के चुनाव में 725 सांसदो ने मतदान किया किया . TMC ने मतदान में नहीं लिया हिस्सा लेकिन TMC के शिशिर अधिकारी और डिब्येंदु अधिकारी ने मतदान किया है. उधर, स्वास्थ्य कारणों से सनी देओल और संजय धोत्रे भी मतदान नहीं कर पाए. 
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान खत्म, छह बजे से होगी मतों की गिनती
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब मतों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी. बता दें कि NDA की तरफ से जहां इस पद के लिए जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच विभिन्न राज्यों के प्रमुख नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
लोकसभा स्पीकर ने डाला वोट
कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और शशि थरूर वोट करते हुए
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में राहुल गांधी ने भी डाला वोट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की वोटिंग
आप और डीएमके सांसदों ने भी डाले वोट
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डाला वोट
संसद पहुंची विपक्ष की उम्मीदवार मारगरेट अल्वा
TMC के सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लिया. उसके एक भी सांसद ने अभी तक वोटिंग नहीं की है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की वोटिंग
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने भी डाला वोट
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने भी डाला वोट
कार्ति चिदंबरम, दयानिधि मारन और त्रिची शिवा ने भी की वोटिंग
अमित शाह ने भी किया मतदान
मतदान का एक घंटा पूरा
देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है. संसद भवन में हो रहे मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों ने वोटिंग की है. पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने भी व्हील चेयर पर पहुंचकर वोटिंग की. इस चुनाव में  मुकाबला NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है.
व्हील चेयर पर वोटिंग करने आए पूर्व PM मनमोहन सिंह
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने वोट डाला.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वोट डाला.
वीडियो : पीएम मोदी ने डाला वोट
टीएमसी सांसद और लोकसभा में संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने शिशिर अधिकारी (जो अभी भी टीएमसी सांसद हैं) को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी द्वारा तय उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से दूर रहने की सूचना दी है.
मतदान शुरू, देर शाम आएंगे नतीजे
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव से पहले मारगरेट अल्वा का ट्वीट
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, NDA उम्मीदवार जगदीप धनखड़ सबसे आगे : 10 बातें
देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान होगा. इसमें मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत सुनिश्चित लग रही है.
धनखड़ की स्थिति कितनी मजबूत?
भाजपा के खुद के 394 सांसद हैं, मनोनित 5 सांसद हैं और जदयू, एआईएडीएमक, लोजपा जैसे सहयोगी दलों के  47 सांसद हैं. इस तरह एनडीए के सांसदों की संख्या 446 पहुंच जाती है. वहीं, जो अन्य पार्टियां धनखड़ को समर्थन कर रही हैं, उनमें बीजेडी के 21, वाईएसआरसी के 31, बसपा के 11, अकाली दल के 2, टीडीपी के 4 और शिंदे गुट शिवसेना 12  सांसद हैं. इस तरह धनखड़ के पक्ष में 527 सांसद दिख रहे हैं. 
जहां, राजग उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 515 के करीब मत मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब मत मिल सकते हैं.
संसद भवन में मतदान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके तुरंत बाद मतों की गिनती की जाएगी और देर शाम तक निर्वाचन अधिकारी द्वारा देश के नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.
लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं. इसमें मनोनीत सदस्य भी मतदान करने के पात्र होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है.
धनखड़ यदि उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो यह एक इत्तेफाक ही होगा कि लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति एक ही राज्य के होंगे. वर्तमान में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं और वह राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com