नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) 11 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस समारोह के आधिकारिक आयोजन के लिए राष्ट्रपति भवन के मानदंडों के अनुसार COVID प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
उप राष्ट्रपति के शपथ समारोह के कवरेज के लिए डीडी न्यूज और आधिकारिक फोटो एजेंसियों सहित सीमित मीडिया को अनुमति होगी.
निवर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कल, 10 अगस्त को उप राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ देंगे.
उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जगदीप धनखड़ ने रविवार को निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की थी. धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश का उप-राष्ट्रपति निवास में वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने स्वागत किया था. उपराष्ट्रपति सचिवालय और धनखड़ ने टि्वटर पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की थीं.
वेंकैया नायडू ने धनखड़ को 'अंग वस्त्रम' भी भेंट किया था. सूत्रों के मुताबिक उनकी बैठक 30 मिनट से अधिक चली और बाद में नायडू ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति आवास और सचिवालय का दौरा कराया. नायडू ने सचिवालय के कर्मचारियों से धनखड़ का परिचय भी कराया था.
नायडू ने धनखड़ को देश के 14वें उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.
जगदीप धनखड़ होंगे देश के नए उपराष्ट्रपति, 11 अगस्त को लेंगे शपथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं