विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2024

'फंडिंग... मंदिर निर्माण... रामलला की मूर्ति...', VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कैसे पूरा हुआ सपना

VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर निर्माण के फंड के लिए हम 42 दिन की अवधि में साढे 12 करोड़ परिवारों के पास गए और लोगों ने 3300 करोड़ रुपये समर्पित कर दिए.

'फंडिंग... मंदिर निर्माण... रामलला की मूर्ति...', VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कैसे पूरा हुआ सपना
नई दिल्ली:

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के समय हमने तय किया कि मंदिर पत्थर का बनेगा. इसमें ना लोहा लगेगा, ना सीमेंट का इस्तेमाल होगा, क्योंकि लोहा और सीमेंट का इस्तेमाल करने से मंदिर की आयु 100 साल के करीब रहेगी, जबकि हमारा मंदिर तो 1000 साल तक रहेगा.

आलोक कुमार ने बताया कि हमने मंदिर के प्लिंथ के लिए जो पत्थर सोचा था, वो पानी सोखने वाला पत्थर था, लेकिन वो पानी छोड़ता भी था और इस प्रक्रिया में टूटता भी था. तब हमने तय किया ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया जाए. अब एक भव्य और विशाल मंदिर की पहली मंजिल तैयार हो गई है, जहां रामलला का जन्म हुआ था, उस स्थान पर रामलाल विराजेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: ANI

वहीं रामलला की मूर्ति को लेकर विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जो मूर्तियां 1949 से पूजित हो रही है, वो पूजित होती रहेंगी. साथ ही हमने तय किया है कि भगवान राम को 40 फीट दूर से भी आम श्रद्धालु देख सकेंगे, उन्हें करीब 20 सेकंड का समय दिया जाएगा, इसीलिए हमने सोचा कि इसके लिए 5 फीट से ऊंची एक मूर्ति हो तो वो दूर से भी अच्छे से दिखेगी.

उन्होंने बताया कि तीन ऐसे समूह के लोग जो पीढ़ियों से मूर्ति ही बनाते हैं, उन्होंने तीन मूर्ति बनाई. उनमें से एक मूर्ति 17 जनवरी को नगर भ्रमण पर जाएगी, फिर वैदिक विधान से पूजन शुरू होगा.  22 जनवरी को 12 बजकर 20 मिनट पर मूर्ति के आंखों की पट्टी खोली जाएगी और पूरे विश्व में रहने वाले हिंदुओं की श्रद्धा से उस मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठित हो जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं मंदिर निर्माण को लेकर फंडिंग के सवाल पर आलोक कुमार ने बताया कि हमारे पास तीन विकल्प थे, पहला सरकार फंडिंग करें, दूसरा कुछ बिजनेस हाउस की मदद ली जाए और तीसरा सारे समाज के पास जाएं. लेकिन हमने तय किया कि हम सीधे समाज में आम लोगों के पास जाएंगे.

उन्होंने बताया कि हम 42 दिन की अवधि में साढे 12 करोड़ परिवारों के पास, यानी करीब 65 करोड़ लोगों के पास गए और लोगों ने 3300 करोड़ रुपये राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिए.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की भव्य तैयारी, जानें 16 से 22 जनवरी तक कौन-कौन से होंगे कार्यक्रम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com