
Tiger In Temple Viral Video: हाल ही में बाघ से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होना लाजिमी है. यह वीडियो और फोटो रणथंभौर नेशनल पार्क के बताए जा रहे हैं. सामने आई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लाखों दिलों को छू रही है. यह कोई आम जंगल की तस्वीर नहीं, बल्कि एक ऐसे पल की झलक है जहां एक बाघ राम मंदिर के अंदर शांति से बैठा नजर आ रहा है.
— KiloMike2🇮🇳 (@TacticalKafir) January 13, 2025
जंगल का राजा राम मंदिर में (Tiger sitting in front of Ram Temple)
यह तस्वीर हनुमान मंदिर की बताई जा रही है, जो पार्क के भीतर स्थित है. मंदिर की दीवारों पर 'राम' नाम की रंगोली, पृष्ठभूमि में भगवा रंग और सीढ़ियों पर राजा जैसा बाघ...यह दृश्य किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा.
देखा जा सकता है कि बाघ पूरी तरह से आरामदायक मुद्रा में बैठा है, मानो मंदिर की ऊर्जा ने उसे भी शरण दे दी हो. बता दें कि ये वीडियो और फोटो पुराने हैं, जो एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
रणथंभौर बाघ मंदिर वायरल फोटो (Tiger in Mandir)
तस्वीर क्लिक करने वाले ने लिखा, मैं भी हनुमान भक्त हूं. ये फोटो 31 मार्च 2018 को ली गई थी. इस क्षण को कई यूज़र्स ने दिल को छू लेने वाला, आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर और जंगल धर्म से मिल रहा है. जैसे शब्दों में बयान किया.
रणथंभौर का यह T-42 बाघ, जिसे स्थानीय लोग Fateh कहते हैं, कई बार मंदिर की सीढ़ियों पर बैठा देखा गया है, लेकिन यह पल खास बन जाता है जब धर्म और प्रकृति इस तरह एक फ्रेम में मिलते हैं.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं