विज्ञापन

अयोध्या में बुजुर्ग मां को सड़क पर छोड़ने वाली बहू जया गिरफ्तार, CCTV से खुला राज

पुलिस की जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला भगवती को उनकी बहू जया सिंह ने सड़क पर छोड़ दिया था. जया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला की बहू जया सिंह ने बताया- मेरे ससुर बृजलाल की पहले ही मौत हो चुकी है. मेरी सास को 3-4 महीने से कैंसर था. इस वजह से वो बीमार थीं.

अयोध्या में बुजुर्ग मां को सड़क पर छोड़ने वाली बहू जया गिरफ्तार, CCTV से खुला राज
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • अयोध्या में एक बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ने का वीडियो वायरल हुआ था, बाद में महिला की मौत हो गई थी
  • पुलिस ने जांच के बाद महिला की पहचान भगवती के रूप में की, जो गोंडा जिले की निवासी थीं
  • जांच में पता चला कि महिला को उनकी बहू जया सिंह ने सड़क पर छोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अयोध्या:

कुछ दिनों पहले अयोध्या का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था. वीडियो में एक पुरूष और दो महिला एक बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये बात 24 जुलाई है. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनकी मौत हो गई थी पर पता नहीं चल पाया था कि वो महिला कौन है. पुलिस ने इस काम के लिए जांच टीम बनाई थी. आज उस महिला की पहचान हो पाई. उनका नाम भगवती है. वो गोंडा जिले की रहने वाली थी. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि बुजुर्ग महिला भगवती को उनकी बहू जया सिंह ने सड़क पर छोड़ दिया था. जया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. महिला की बहू जया सिंह ने बताया- मेरे ससुर बृजलाल की पहले ही मौत हो चुकी है. मेरी सास को 3-4 महीने से कैंसर था. इस वजह से वो बीमार थीं. भगवती की बही बहू जया ने बताया कि मेरी शादी राजू सिंह से हुई है. पति को मेरे सास-ससुर ने गोद लिया था. वह शराब पीने का आदी है. घर पर कोई खर्च नहीं देता है इसलिए मैं अपनी सास का इलाज नहीं करा पा रही थी. 23 जुलाई की रात मैंने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला और युवक को अपने साथ लिया फिर एक ई-रिक्शा किया और सास को सडक पर छोड़ दिया. 

अयोध्या के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले बुजुर्ग महिला की पहचान हुई. इसके बाद हमने केस दर्ज किया. बुजुर्ग महिला की बहू जया को हिरासत में लेकर पूछ ताछ जारी है. अयोध्या में बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ने का 
1 मिनट 22 सेकेंड का CCTV फुटेज सामने आया था. इसमें दिख रहा है कि युवक ने जींस और शर्ट पहन रखी है, जबकि एक महिला सूट और दूसरी ने साड़ी पहन रखा है. तीनों ने मिल कर महिला बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे छोड़ दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com