विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2020

बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने ज्योतिरादित्य के पार्टी में आने से नाराजगी की खबरों पर दिया यह जवाब

मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कहा- मेरी प्रमाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता

बीजेपी के इस दिग्गज नेता ने ज्योतिरादित्य के पार्टी में आने से नाराजगी की खबरों पर दिया यह जवाब
बीजेपी नेता प्रभात झा ने पार्टी से उनकी नाराजगी की खबरों को भ्रामक बताया है.
नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा (Prabhat Jha) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी ज्वाइन करने पर उनकी नाराजगी की खबरों को निरर्थक और निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि इन खबरों से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस शरारतपूर्ण खबर की वे भर्त्सना करते हैं. बीजेपी से झा की कथित नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा है कि ''मेरी प्रमाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता.''

मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा ने इस बात का खंडन किया है कि वे पार्टी से नाराज हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झा ने साफ-साफ कहा है कि उनकी निष्ठा पार्टी के साथ है. उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट करके अपना रुख साफ किया है. उन्होंने कहा है कि "मेरे बारे में जो बातें फैलाई गई हैं, झूठी और भ्रामक हैं. मैं भाजपा में हूं और भाजपा में रहूंगा."

प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य का बीजेपी में स्वागत किया है., उन्होंने कहा है कि ''मुझे खुशी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकारते हुए राजमाता सिंधिया को सच्ची श्रद्धांजली दी है. भाजपा परिवार में शामिल होने पर हम उनका स्वागत करते हैं.''

इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से प्रभात झा नाराज हैं. प्रभात झा बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन लंबे समय से पार्टी में उनको अनदेखा किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश : संकट में कमलनाथ सरकार, स्पीकर के पास है कुछ वक्त; लेकिन बीजेपी बेफिक्र

VIDEO : शिवराज ने सिंधिया का स्वागत किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: