विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

माया और मौर्य के बीच जुबानी जंग तेज : मायावती ने उन्हें कहा 'गद्दार'; बोलीं- वापस नहीं लूंगी

माया और मौर्य के बीच जुबानी जंग तेज : मायावती ने उन्हें कहा 'गद्दार'; बोलीं- वापस नहीं लूंगी
मायावती (फाइल फोटो)
लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी से इस्तीफ़ा दिए जाने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मौर्य ने पार्टी से गद्दारी की। वह परिवारवाद में विश्वास करते हैं। मायावती ने कहा कि मौर्य को पार्टी में दोबारा आने नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था कि मायावती दलित की नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं और पार्टी में अंबेडकर के विचारों को सम्मान नहीं दिया जा रहा। बदले में मायावती ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया था कि पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती, अपने बेटे और बेटी के लिए टिकट मांग रहे मौर्य ने सही फैसला लिया वरना पार्टी उन्हें निकालने ही वाली थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसपी, मायावती, स्वामी प्रसाद मौर्य, दलित नेता, BSP, BSP Chief Mayawati, Swami Prasad Maurya, Dalit Leader