विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

फ्लाइट की देरी को लेकर एयर इंडिया पर फूटा वेंकैया नायडू का गुस्सा, तो यह मिला जवाब

फ्लाइट की देरी को लेकर एयर इंडिया पर फूटा वेंकैया नायडू का गुस्सा, तो यह मिला जवाब
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की फाइल फोटो
  • एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी की वजह से बैठक में नहीं हो सके शामिल
  • पायलट के नहीं आने की वजह से हुई फ्लाइट में देरी
  • एयर इंडिया ने ट्रैफिक को बताया पायलट के देर से आने की वजह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: फ्लाइट में देरी होने से नाराज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को लेकर कई ट्वीट किए और अपने गुस्से का इजहार किया।

नायडू को मंगलवार दोपहर 1.15 बजे की फ्लाइट से हैदराबाद जाना था। उनका कहना है कि दोपहर करीब 12.30 बजे जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि फ्लाइट में देर होगी, क्योंकि पायलट अब तक नहीं आए हैं।

इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद वह घर लौट आए। वहीं खबरों के मुताबिक, जब वह वापस एयरपोर्ट पहुंचे तो फ्लाइट जा चुकी है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर नायडू का गुस्सा फूट पड़ा।

केंद्र के शहरी विकास मंत्री ने साथ ही कहा कि एयर इंडिया को स्पष्टिकरण देना चाहिए कि ऐसी चीजें कैसे हो रही हैं। उम्मीद है एयर इंडिया यह समझेगी कि इस प्रतियोगी दौर में पारदर्शिता और जवाबदेही ही समय की मांग हैं।
वहीं एयर इंडिया ने इस मामले पर बयान जारी कर कहा, 'फ्लाइट में देरी की वजह से हुई असुविधा के लिए हमें तहे दिल से खेद है। पायलट ट्रैफिक जाम में फंस गया था।' इस विमानन कंपनी ने साथ ही बताया कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेंकैया नायडू, एयर इंडिया, फ्लाइट में देरी, Venkaiah Naidu, Air India, Air India Flight Delay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com