गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा दब गया है. जानकारी के अनुसार ट्रेन के अगले बंपर को मामूली रूप से क्षति पहुंची है. गुरुवार की घटना में, नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने एक दिन पहले 4 भैंस ट्रेन से टकरा गई थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, "ट्रेन के आगे के हिस्से में नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. भैंस की टक्कर के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की मरम्मत की जा रही है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मवेशियों के साथ इस तरह की टक्कर अपरिहार्य है और "ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है". मंत्री ने कहा, "मोर्चे पर ट्रेन के आगे के हिस्से को पूरी तरह से बदला जा सकता है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी और अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक गांधीनगर से इसमें यात्रा की थी.
रेलवे के अनुसार, ट्रेन केवल दो मिनट में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और अन्य ट्रेनों की तुलना में बेहतर सवारी सुविधा प्रदान करती है.
बता दें कि यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी, नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली 20901 वंदे भारत एसप्रेस सप्ताह में छह दिन चल रही है.
ये भी पढ़ें:-
भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR
""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं