विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

उत्तराखंड के सीएम का योग दिवस मनाने से इनकार, बोले - 'ढोल पीटने' में हमारी दिलचस्पी नहीं

उत्तराखंड के सीएम का योग दिवस मनाने से इनकार, बोले - 'ढोल पीटने' में हमारी दिलचस्पी नहीं
हरीश रावत की फाइल तस्वीर
देहरादून: दुनिया के कई देशों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होने जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में योग दिवस मनाने से इनकार कर दिया है।

रावत ने कहा है कि राज्य 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जश्न का आधिकारिक तौर पर हिस्सा नहीं होगा। उन्होंने इस आयोजन को प्रचार पाने की कवायद करार दिया।

हरीश रावत ने संवाददाताओं से कहा, हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जश्न का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि हमारी इस बारे में ढोल पीटने में दिलचस्पी नहीं है।

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शारीरिक और मानसिक देखभाल की प्राचीन भारतीय पद्धति को प्रोत्साहन देने के पक्ष में है और इसके लिए उसकी अपनी योजना है। (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योग दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हरीश रावत, उत्तराखंड, नरेंद्र मोदी, Yoga Day, International Yoga Day, Harish Rawat, Uttarakhand, Narendra Modi