विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

'जब तक वह BJP में थे..." बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत पर बोले उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत ने सोमवार को कहा था कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और वह कांग्रेस पार्टी के लिए बिना किसी शर्त के काम करेंगे. इस बीच, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि हरक सिंह रावत आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.

'जब तक वह BJP में थे..." बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत पर बोले उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पार्टी ने हरक रावत को उचित सम्मान दिया है. (फाइल फोटो)
देहरादून:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि जब तक मंत्री हरक सिंह रावत बीजेपी (BJP) के साथ थे, पार्टी ने उन्हें उचित सम्मान दिया. मंत्री रावत के बीजेपी से निष्कासन के एक दिन बाद समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए,  धामी ने कहा, "जब तक वह (हरक सिंह रावत) हमारे साथ थे, तब तक उन्हें उचित सम्मान दिया गया था ... जब रिपोर्ट (हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की) सामने आई.. तो पार्टी ने निर्णय (उन्हें निष्कासित करने के लिए) लिया. हमने अपना फैसला ले लिया है... अब फैसला कांग्रेस को करना है."

बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत ने सोमवार को कहा था कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और वह कांग्रेस पार्टी के लिए बिना किसी शर्त के काम करेंगे. इस बीच, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि हरक सिंह रावत आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं.

'पार्टी ने बात तक नहीं की...' BJP से निकाले गए उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत के छलके आंसू

आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्टी को राज्य भर से कई आवेदन प्राप्त हुए हैं. सही समय पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

धर्म संसद विवाद पर, सीएम ने कहा, "हेट स्पीच देने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. चूंकि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए अब चुनाव आयोग इस मुद्दे को देखेगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Uttarakhand, Uttarakhand Assembly Elections 2022, Uttarakhand Assembly Polls 2022, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com