Uttarakhand Election Results: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस के नेताओं की ओर से देहरादून में एक बैठक की गई है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद थे. बुधवार देर रात को हुई इस बैठक में बघेल और रावत के साथ, कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रतिनियुक्त कई नेताओं ने यहां होटल मधुबन में बैठक में भाग लिया. मतगणना के बाद नेताओं ने भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की. गौरतलब है कि आज यानी 10 मार्च को पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं. 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.
विधानसभा चुनाव के परिणामों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव तथा केशव प्रसाद मौर्य, पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी तथा भगवंत मान और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी एवं हरीश रावत जैसे सियासी सूरमाओं की आज परीक्षा है.
उत्तराखंड की बात करें तो खटीमा से बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी, लाल कुआं से कांग्रेस के हरीश रावत, चौबट्टाखल से बीजेपी के सतपाल महाराज, गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोंठियाल और सितारगंज से बीजेपी के सौरभ बहुगुणा की प्रतिष्ठा दांव पर है.
Video: यूपी में EVM पर विवाद के बीच दूरबीन से ईवीएम सेंटर के पास निगरानी करते दिखे सपा नेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं