विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

उत्तराखंड: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत, चार जख्मी 

यह हादसा बुलहाड-बैला रोड पर हुआ है. हादसे की सूचना पाकर चकराता के एसडीएम पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंच चुके हैं. वहां राहत- बचाव कार्य जारी है.

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

देहरादून:

उत्तराखंड (Uttarakhand) में देहरादून जिले के चकराता तहसील में एक भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. राहत और बचाव दल के सदस्यों ने मलबे से दो और लाशें निकाली हैं. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बुलहाड-बैला रोड पर हुआ है. प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक इस सड़क पर तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिक गई, जिससे ये हादसा हुआ.

हादसे की सूचना पाकर चकराता के एसडीएम पुलिस टीम और एसडीआरएफ टीम के साथ पहुंच चुके हैं. वहां राहत- बचाव कार्य जारी है. आसपास के ग्रामीण भी हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों में जुटे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com