बाराबंकी जिले में जैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुईं दो किशोरियों को सोमवार शाम को शाहजहांपुर जिले में रोडवेज की बस से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार 13 और 14 साल की दोनों लड़कियां जैदपुर के साईं इंटर कॉलेज में आठवीं और नौवीं की छात्रा हैं, जो उनके घर से करीब सात किलोमीटर दूर है. पुलिस ने कहा कि स्कूल के लिए घर से निकलने के बाद वे लापता हो गई थीं और उनके कपड़े और साइकिल सड़क के किनारे पाए गए, उनकी तलाश शुरू की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अखिलेश नारायण ने कहा कि स्थानीय लोगों और सीसीटीवी फुटेज से जानकारी एकत्र करने के बाद पुलिस ने अपने ठोस प्रयासों से लड़कियों को नौ घंटे के अंदर शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस से सुरक्षित बरामद किया.
उनके अनुसार लड़कियां सुबह आठ बजे घर से निकलीं और उनका सामान सुबह करीब पौने नौ बजे मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने छात्राओं की सकुशल बरामदगी पर 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी. एएसपी ने कहा कि विधिक औपचारिकता पूरी करने के बाद छात्राओं को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे शाहजहांपुर कैसे पहुंची थी.
ये भी पढ़ेंः
* यूपी : एक ही गोत्र में शादी करने पर पंचायत ने प्रेमी युगल के खिलाफ सुनाया फरमान
* उधमपुर : दो बसों में हुए विस्फोटों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ- पुलिस
* भाजपा पहाड़ियों-गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने की कोशिश कर रही है: महबूबा
भदोही के पूजा पंडाल में कैसे लगी आग, क्या एल्युमीनियम फॉइल का था पंडाल?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं