विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई उत्तर प्रदेश में भी होगी : सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी ने ट्वीट किया, 'मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया गया है. आने वाले वर्षों में छात्र इन विषयों का हिंदी में अध्ययन कर सकेंगे'.

हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई उत्तर प्रदेश में भी होगी : सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश हिंदी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पढ़ाना शुरू करेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश हिंदी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पढ़ाना शुरू करेगा. योगी ने ट्वीट किया, 'मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की कुछ पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया गया है. आने वाले वर्षों में छात्र इन विषयों का हिंदी में अध्ययन कर सकेंगे'.

यह घोषणा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार (16 अक्टूबर) को भोपाल में एमबीबीएस पाठ्यपुस्तकों के पहले हिंदी संस्करण को लॉंच करने के बाद की गई है. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा था कि भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में जब भी इतिहास लिखा जाएगा, इस दिन को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. नई शिक्षा नीति के माध्यम से,

पीएम मोदी ने छात्रों की भाषा पर अधिक जोर दिया है. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. अब आप किसी भी भाषा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. मध्य प्रदेश हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य है. प्रारंभ में हिंदी में अध्ययन के लिए तीन विषयों का चयन किया गया है. इनमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकैमेस्ट्री शामिल हैं.

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पिछले 232 दिनों से 97 विशेषज्ञों की टीमें किताबें तैयार करने में जुटी हैं. वे पुस्तकों का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को कहा कि इस कदम से हिंदी माध्यम की उन्नति में बड़ा बदलाव आएगा.

यह भी पढ़ें-

देखें वीडियो : बुजुर्ग महिला के साथ राहुल गांधी का दिल छू लेने वाला पल

भारतीय रुपया फिर धड़ाम, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83 का स्तर पार

Video : रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम के सत्संग में शामिल हुए हरियाणा बीजेपी के कई नेता | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com