विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस अफसर घायल

पुलिस के मुताबिक एसओ वैदपुरा सतेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार देर रात गश्त पर निकले.

उत्तर प्रदेश : मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस अफसर घायल
प्रतीकात्मक फोटो
लखनऊ/इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में वैदपुरा थाना पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान गोली चलने से एसओ और बदमाश घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक एसओ वैदपुरा सतेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार देर रात गश्त पर निकले. करीब एक बजे बिचपुरी खेड़ा में एक बाइक आती देख पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते कि बाइक पर सवार दोनों बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सतेंद्र सिंह घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भाग निकला. इसके बाद घायल एसओ और बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. 

गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपना नाम कलाम बताया है. वह मथुरा जिले का निवासी है. कलाम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com