विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2022

कांवड़ पर कथित तौर पर थूकने पर बवाल, कांवड़ियों ने हाईवे किया बंद, पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ 

कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में रिजवान नाम के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है. कावंड़ियों ने इस युवक पर कावंड़ पर थूकने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने कहा कि यह सब गलतफहमी है.

कांवड़ पर कथित तौर पर थूकने पर बवाल, कांवड़ियों ने हाईवे किया बंद, पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ 
प्रतीकात्‍मक
मेरठ (उत्तर प्रदेश):

कांवड़ियों ने कांवड़ का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के एक हिस्से को अवरुद्ध कर दिया. पुलिस ने कांवड़ का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अपमान से गुस्साए कांवड़ियों ने कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की. राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों को कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. पुलिस और प्रशासनिक अफसरों द्वारा घंटों तक समझाने के बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ. 

कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी सुबोध कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि घटना के संबंध में रिजवान नाम के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है. कावंड़ियों ने इस युवक पर कावंड़ पर थूकने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने कहा कि यह सब गलतफहमी है.

उन्होंने बताया, ‘‘रिजवान पिछले एक-दो दिनों से कावंड़ियों के लिए लगे एक शिविर में खाना खा रहा था. शनिवार को भी वह वहां खाना आने आया था, इसी दौरान उसने थूका जिसके छींटे पास में रखे कावंड़ पर पड़े.''

उन्होंने बताया कि कावंड़ियों ने इस संदेह में कि उसने जानबूझ कर थूका है उसकी पिटाई कर दी. थाना प्रभारी के अनुसार फिलहाल मामला पूरी तरह शांत है. उन्होंने बताया कि जिस कावंड़ पर थूक का छीटा पड़ा है, उसके कांवड़ियों को गंगाजल भरवाने के लिए पुलिस हरिद्वार ले जाएगी.

वहीं, घटना के बारे में हिंदू जागरण मंच महानगर के अध्यक्ष सचिन सिरोही का कहना है कि राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी लोकेश और उनके साथी कावंड़िए 21 जुलाई की शाम हरिद्वार से कांवड़ लेकर राजस्थान रवाना हुए थे. उनका कहना है कि राजस्थान के इन कावड़ियों के अनुसार कंकरखेड़ा चौकी के नजदीक पहुंचते ही एक युवक ने कांवड़ पर थूक दिया. वहीं, चौकी में तोड़फोड़ की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक अपराध सहित कई अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. 

ये भी पढ़ें:

* "इंतजार कर रहे तलाक मिल जाए तो कबूल कर लें" : अखिलेश यादव की पार्टी के साथ रिश्‍तों पर ओपी राजभर
* आजम खां को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, रामपुर जाने से रोकने का आदेश देने से किया इनकार
* "बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत

'जहां ज्यादा सम्मान मिले, वहां जाने के लिए स्वतंत्र' : सपा का शिवपाल-राजभर को जवाब | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com