आलू किसानों की दुर्दशा को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदेगी. पहले चरण में फर्रुखाबाद, कौशांबी, उन्नाव, मैनपुरी, एटा, कासगंज तथा बरेली यानी सात जिलों में आलू क्रय केंद्र स्थापित कर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
यूपी सरकार के इस ऐलान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर वार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं: आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना. कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल. भंडारण के लिए टोकन मिलना, कोल्ड स्टोरेज के बाहर रातें बिताना. MSP की मांग का भाजपा सरकार द्वारा लगातार ठुकराना. अबकी बार आलू बदलेगी सरकार!
सपा नेता शिवपाल यादव ने लिखा, "सरकार का 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू ख़रीदने का फ़रमान... नाकाफ़ी है श्रीमान! 2,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बीज ख़रीदने वाले किसान के लिए यह समर्थन मूल्य मज़ाक है. सरकार को न्यूनतम 1,500 रुपये प्रति पैकेट की दर से आलू की ख़रीद करनी चाहिए. कम से कम लागत तो दे दे सरकार...!"
यह भी पढ़ें-
लालू यादव से जुड़े 15 जगहों पर छापे में ED को मिले 1.5 किलो सोने के गहने और...
"लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास'' : लालू यादव के यहां ईडी की छापेमारी पर मल्लिकार्जुन खरगे
"हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है..." : ईडी के छापों पर लालू यादव, जानें अब तक क्या हुआ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं