विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

मोहम्मद जुबैर से जुड़े मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने गठित की एसआईटी

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर से जुड़े मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. आईजी प्रीतिंदर सिंह को एसआईटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

मोहम्मद जुबैर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) से जुड़े मामलों की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया है. आईजी प्रीतिंदर सिंह की अध्यक्षता में गठित एसआईटी जुबैर से जुड़े मामलों की जांच करेगी. सरकार के एसआईटी गठन का आदेश ऐसे वक्त में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ दर्ज एक मामले में उनकी अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बढ़ा दी है. 

एसआईटी की टीम में डीआईजी अमित कुमार वर्मा को भी शामिल किया गया है. मोहम्मद ज़ुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हाथरस और मुजफ्फरनगर में मामले दर्ज हैं. 

हालांकि शीर्ष अदालत द्वारा जुबैर को दी गई राहत का फिलहाल कोई असर नहीं होगा क्योंकि वह एक अन्य मामले में दिल्ली की एक अदालत के आदेश के मुताबिक न्यायिक हिरासत में हैं.

वहीं दिल्ली की एक अदालत मंगलवार को ‘ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करने पर सहमत हुई.

मामला जुबैर के 2018 में किए एक ‘‘आपत्तिजनक ट्वीट'' से जुड़ा है. उन पर आरोप है कि अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने एक हिंदू देवता का अपमान किया।

दिल्ली पुलिस ने 27 जून को जुबैर को एक ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 201 (सबूत नष्ट करना) और विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम की धारा 35 के नए प्रावधान लागू किए हैं. 

ये भी पढ़ेंः

* फैक्‍ट चेकर मोहम्‍मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत लेकिन अभी जेल में रहना होगा
* 'जिस फिल्म के आधार पर ट्वीट था, उसे 38 साल से देख रहे लोग, फिर मुझे जेल क्यों?": कोर्ट में जुबैर
* मोहम्मद ज़ुबैर को लखीमपुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस रिमांड देने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि अगले आदेश तक बढ़ाई | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार : रोहतास में सोन नदी में नहाते समय 7 बच्चे डूबे, 3 बच्चों की मौत 2 की हालत गंभीर
मोहम्मद जुबैर से जुड़े मामलों की जांच के लिए यूपी सरकार ने गठित की एसआईटी
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
Next Article
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com