विज्ञापन

मोटी फाइल लेकर पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, जेवर एयरपोर्ट के अलावा इस मुद्दे पर भी हुई बात!

पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच आमने सामने की बातचीत लंबे समय बाद हुई है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इसके बाद योगी जेपी नड्डा और अमित शाह से मिलने गए.

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली आकर पीएम मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच लंबे समय बाद आमने सामने की बातचीत हुई.
  • सूत्रों की मानें तो योगी ने कुछ ख़ास प्रोजेक्टों के बारे में पीएम को जानकारी दी. बताया गया है कि पीएम से जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय भी मांगा.
  • पीएम से मिलने के बाद सीएम योगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से करीब 45 मिनट तक बैठक की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली आकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. लंबे समय बाद दोनों नेताओं में आमने सामने की बातचीत हुई. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. सूत्रों की मानें तो इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में चल रहे कुछ ख़ास प्रोजेक्टों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने पीएम से जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए समय मांगा है. ग्रेटर नोएडा में बन रहा ये एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बताया जा रहा है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की मुलाकात के एजेंडे के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया है. न ही पीएमओ की तरफ से और न ही सीएमओ से. योगी ने सोशल मीडिया पर इसे शिष्टाचार भेंट और मार्गदर्शन के लिए मुलाकात बताया. ऐसे में दोनों नेताओं की भेंट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सीएम योगी ने पीएम मोदी को आर्किड वाला गुलदस्ता भेंट किया. तस्वीरों में सीएम योगी के हाथ में एक मोटी सी फाइल भी नज़र आ रही है. इसीलिए समझा जाता है कि कई मुद्दों पर बातचीत हुई होगी. राजनीति से लेकर सरकार के कामकाज पर चर्चा हुई होगी. 

पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे. योगी ने भगवा गमछा पहनाकर नड्डा का अभिवादन किया. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष को गुलदस्ता भी भेंट किया. सूत्र बताते हैं कि हाल में संगठन और सरकार ने मिलकर जो अभियान चलाया है, उस पर चर्चा हुई. यूपी सरकार ने वृक्षारोपण में रिकार्ड बनाया है. इस मुहिम को लेकर मुख्यमंत्री ने बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों संग बैठक की. एक ही दिन में उन्होंने अयोध्या, गोरखपुर और वाराणसी में पेड़ लगाए. 

सबसे आखिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं में करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. शाह और योगी इससे पहले पिछले महीने वाराणसी में मिले थे. लखनऊ में एक कार्यक्रम में जब दोनों साथ थे, तब शाह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 'मेरे मित्र' कहा था. उनके ऐसा कहने पर खूब चर्चा हुई थी. 

यूपी में साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. यूपी में अभी तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय नहीं हुआ है. लोकसभा में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद से ही संगठन से लेकर मंत्रिमंडल में बदलाव की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com