विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: पहले चरण में BJP ने उतारे सबसे ज्यादा दागी कैंडिडेट, करोड़पति उम्मीदवारों में भी टॉप पर भाजपा

UP Election 2022: इस चरण में 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 10,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. 

UP Election : इस चरण में 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 10,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के पहले चरण में वोटिंग जारी है. इस फेज में 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए कुल 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)के मुताबिक 25 फीसदी कैंडिडेट आपराधिक छवि के हैं.

राज्य की सत्ताधारी बीजेपी ने कुल 57 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इनमें से 29 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. सभी दलों के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों मे बीजेपी के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या सर्वाधिक है. कांग्रेस ने 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से 21 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

किसानों का गढ़ कहलाने वाले पश्चिमी UP से शुरू हुआ चुनावी 'महासमर' : 10 अहम बातें

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने 28 और रालोद ने 29 उम्मीदवार उतारे हैं. इनके क्रमश: 21 और 17 उम्मीदवार दागी हैं.

n0hmtq5

करोड़पति उम्मीदवारों को उतारने के मामले में भी बीजेपी सबसे आगे है. उसके 57 उम्मीदवारों में 55 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी दूसरे नंबर पर है. उसके कुल 56 उम्मीदवारों में से 50 करोड़पति हैं, जबकि सपा के 28 में से 23 और रालोद के 29 में से 28 उम्मीदवार करोड़ पति हैं. यानी भाजपा और रालोद के 96 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति हैं. आप के सबसे कम उम्मीदवार करोड़पति हैं. उसके 52 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

aif1b8i

इस चरण में 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए कुल 10,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. 

ssq70ou8
9j4n839g

पहले पहले चरण में कई बड़े दिग्गज चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.  प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा.

pni2qfig

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Polls 2022, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022, Assembly Election 2022
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com