विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2021

अमेरिका के रक्षा मंत्री 19 से 21 मार्च के दौरान करेंगे भारत की यात्रा

अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन दिल्ली में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सघन वार्ता करेंगे

अमेरिका के रक्षा मंत्री 19 से 21 मार्च के दौरान करेंगे भारत की यात्रा
अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन भारत का दौरा करेंगे.
नई दिल्ली:

अमेरिका के रक्षा मंत्री जनरल लॉयड जे ऑस्टिन (General Lloyd Austin) 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा करेंगे जिस दौरान दोनों पक्षों द्वारा स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के साझे हितों पर बल दिए जाने की संभावना है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उसने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत आस्टिन की यह भारत यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती को दर्शाती है.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ अमेरिका के विदेश मंत्री लॉयड जे आस्टिन 19-21 मार्च के दौरान भारत की यात्रा करेंगे.''
दिल्ली में वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ सघन वार्ता करेंगे.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ दोनों पक्षों द्वारा द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने तथा क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों एवं स्वतंत्र, खुला एवं समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बनाये रखने के साझे हितों पर विचार विमर्श करने की संभावना है.''

जो बाइडन प्रशासन के अमेरिकी की सत्ता संभालने के बाद यह किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की पहली यात्रा होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com