विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

VIDEO: 'भारत जोड़ो' यात्रा में कांग्रेस का झंडा उठाकर शामिल US नागरिक ने राहुल गांधी के बारे में ये कहा...

ग्रांट का कहना है कि राहुल गांधी का यूनीफाइड करने वाला आंदोलन उनको पसंद है इसलिए मैं इसमें शामिल हुआ हूं.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ अमेरिकी नागरिक

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज मध्य प्रदेश में तीसरा दिन है. यहां भारत जोड़ो यात्रा में एक अमेरिकी नागरिक ग्रांट शामिल हुए. उनका कहना है कि राहुल गांधी का यूनीफाइड करने वाला आंदोलन उनको पसंद है इसलिए मैं इसमें शामिल हुआ हूं. ग्रांट तमिलनाडु की यूनिवर्सिटी में इतिहास में पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद बिल्कुल क्लीयर है भारत को जोड़ना. इसके अच्छे मैसेज को देखते हुए मैं इसमें शामिल हुआ हूं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा' में अपने पति और बेटे के साथ बृहस्पतिवार को पहली बार शामिल हुईं थीं. मध्य प्रदेश में इस यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने खंडवा जिले के बोरगांव से पैदल चलना प्रारंभ किया. यात्रा में प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान भी पैदल चलते दिखाई दिए.

राहुल जब पदयात्रा पर निकलते हैं तो सड़क के दोनों ओर पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा के लिए रस्सियों का सुरक्षा घेरा बनाकर साथ चलते हैं. प्रियंका के यात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के उत्साहित कार्यकर्ता भाई-बहन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनके करीब आने की बार-बार कोशिश करते दिखाई दिए. उन्हें सुरक्षित घेरे से दूर करने के लिए पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल, सूर्योदय के बाद जब बोरगांव से यात्रा ने मध्य प्रदेश में अपने दूसरे दिन में प्रवेश किया तो पहले दिन के मुकाबले भीड़ कम नजर आई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें लोगों और गाड़ियों का काफिला बढ़ता गया. गौरतलब है कि राहुल नीत ‘भारत जोड़ो यात्रा' मध्य प्रदेश में 380 किलोमीटर का फासला तय करने के बाद चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com