विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

UP: रील पर अधिक व्यूज पाने के लिए स्कूल टीचर ने छात्र के गले में लपेटा सांप, भेजा गया नोटिस

स्कूल में एक सपेरा भी मौजूद था और कई छात्र एक घेरा बनाकर खड़े होकर ये सब देख रहे थे. इस घटना को लेकर प्रिंसिपल को एक नोटिस भेजा गया है.

UP: रील पर अधिक व्यूज पाने के लिए स्कूल टीचर ने छात्र के गले में लपेटा सांप, भेजा गया नोटिस
सांप एक बच्चे के गले में भी डाला गया.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में एक महिला टीचर अपनी रील पर अधिक व्यूज और एंगेजमेंट पाने के लिए स्कूल में एक सांप ले आईं. ये घटना अमरोहा जिले के सुल्तान थेर (Sultan Ther) के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की है. महिला टीचर की पहचान निशू के रूप में हुई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों में इस महिला टीचर के गले में लगभग 3-5 फीट लंबा एक सांप लिपटा हुआ देखा जा सकता है.

इस दौरान एक सपेरा भी वहां मौजूद था और कई छात्र एक घेरा बनाकर खड़े होकर ये सब देख रहे थे. इतना ही नहीं ये सांप एक बच्चे के गले में भी डाला गया. ये घटना सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रिंसिपल को एक नोटिस भेजा गया है.

खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद, जिनके पास प्राथमिक विद्यालयों का समग्र प्रभार है, उन्होंने प्रिंसिपल को नोटिस भेजा है. जिसमें पूछा गया है कि स्कूल में साँप लाने की अनुमति क्यों दी गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com