विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 12, 2023

यूपी में स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिसवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

राहुल राज (डीसीपी पश्चिम लखनऊ)  ने एएनआई को बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए छात्र के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर तीनों अधिकारियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Read Time: 3 mins
यूपी में स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिसवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
यूपी में छात्र ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद यूपीएससी अभ्यार्थी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को इस बाबत जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है, जो लखनऊ में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में आशीष ने तीन पुलिस अधिकारियों पर 'उत्पीड़न' करने और उन्हें एक मामले में 'झूठे फंसाने' का आरोप लगाया है.

अधिकारियों ने कहा, "उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें आरोप लगाया कि तीन पुलिसकर्मियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था और उसे झूठे मामले में फंसाया गया, जिससे बाद अब उसके पास जीवन लीला समाप्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा."

      

हेल्‍पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 पर कॉल करें, या help@vandrevalafoundation.com पर लिखें
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

राहुल राज (डीसीपी पश्चिम लखनऊ)  ने एएनआई को बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए छात्र के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर तीनों अधिकारियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है.

रहीमाबाद थाना में आशीष कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. उसके परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी दिया है, जिसमें रहीमाबाद थाने के तीन पुलिसकर्मियों के नाम हैं. डीसीपी ने कहा कि  मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी. एसीपी मलीहाबाद को जांच में लगाया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डबडबाई आखें...रुंधा गला, देर रात तक अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन: हाथरस हादसे के बाद मार्मिक मंजर
यूपी में स्टूडेंट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिसवालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
जब 45 पर तपते हैं सब, तब 20-36 डिग्री पर कूल क्यों रहती है IIT धारवाड़ की बिल्डिंग, समझिए   
Next Article
जब 45 पर तपते हैं सब, तब 20-36 डिग्री पर कूल क्यों रहती है IIT धारवाड़ की बिल्डिंग, समझिए   
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;