विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2024

यूपी में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 की हालत नाजुक

घायलों को किसी तरह गाड़ियों से बाहर निकल गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

यूपी में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 की हालत नाजुक
ये हादसा नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर जमुनहा के पास हुआ है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बहराइच की तरफ से आ रहे टेंपो और बलरामपुर की तरफ से आ रही जाइलो कर में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियां गहरी खाई में जा गिरी. घटना श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के नेशनल हाईवे 730 के मोहनीपुर जमुनहा के पास की है. घायलों को किसी तरह आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन करके गाड़ियों से बाहर निकल गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.

मौके पर पहुंचे CO इकौना सतीश कुमार शर्मा ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि है. उन्होंने बताया कि सभी भी 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामफेरन पांडेय के बेटे अवधेश कुमार ने मरने वाले लोगों के लिए अफसोस जाहिर किया और घायलों की मदद का भरोसा दिया है.

बिहार में भी हुआ दर्दनाक हादसा

बिहार के अरवल जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसादी इंग्लिश गांव के पास शाम करीब 7.30 बजे हुई थी. टाउन थाना के एसएचओ अली साबरी ने बताया कि पीड़ित जिले के कलेर थाना के अंतर्गत कामता गांव के निवासी हैं. वे एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार होकर पटना में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

साबरी ने बताया, "दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से जा रही गाड़ी एक छोटे स्पीड ब्रेकर से टकरा गई. चालक ने एसयूवी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे एसयूवी फिसल गया और सड़क के पास सोन नहर में जा गिरा."

ये भी पढ़ें- यूपी में बाराती को चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

रिपोर्ट - अम्मार रिज़वी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com