पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रही तेज बारिश के चलते किसान (Farmer) परेशान हैं. मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है. वहीं, बारिश की तेज रफ्तार से धान व उड़द की खेती करने वाले किसानों की फसल बर्बाद (Crop Wasted) हो रही है. मौजूदा समय में किसानों के खेतों में धान की फसल की कटाई की जा रही है, जबकि उड़द की फसल भी पक कर तैयार होने है. उत्तर प्रदेश के किसानों ने कहा कि बारिश से जो हालात पैदा हुये हैं वो कोविड से भी बदतर हैं.
वहीं कासगंज जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते दर्जनों गांव के किसानों की फसलें बर्बाद, हो रही है. सिढ़पुरा विकास खंड क्षेत्र के सोरों ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला भुजपुरा, तिंबरपुर, हुमायूंपुर में बारिश का पानी खेतो में और गांव के अंदर घरों में भर गया है. खेतों में बारिश का पानी भरने से धान, सरसों, बाजरा और साग सब्जी गोभी की फसलें पानी में डूब के नष्ट हो गई हैं.
हापुड़ में बेमौसम बारिश के चलते किसानों की धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में धान की फसल पूरी तरह लगभग तैयार हो गई है और जो फसल खेतों में कटी हुई रखी है वह पूरी तरह से बारिश में खराब हो गई है. बारिश के चलते किसानों की लाखों रुपए की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं किसान अब सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
हरदोई जिले के पाली थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं लोनार थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक अन्य युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडीएम ने बताया कि परिवार को आज ही सहायता राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
- चुनाव आयोग ने टीम ठाकरे और टीम शिंदे के बीच तनातनी को देखते हुए शिवसेना का चुनाव चिन्ह जब्त किया
- 2024 तक अमेरिका से बेहतर होंगी यूपी की सड़कें, 5 लाख करोड़ का होगा निवेश : नितिन गडकरी
- वंदे भारत में आई तकनीकी गड़बड़ी, यात्रियों को शताब्दी ट्रेन से किया रवाना
Video: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, EC ने शिवसेना का चुनाव चिह्न किया फ्रीज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं