विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 26, 2023

UP के मंत्री अनिल राजभर का मायावती पर निशाना, कहा - घर से बाहर निकलें तो विकास नजर आएगा 

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कहां क्या हो रहा है, वह (मायावती) कैसे जान पाएंगी? वह घर से निकलती भी हैं तो सड़क पर नहीं चलती. उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए.'

UP के मंत्री अनिल राजभर का मायावती पर निशाना, कहा - घर से बाहर निकलें तो विकास नजर आएगा 
अनिल राजभर ने मायावती को सोशल मीडिया पर राजनीति करने वाला बताया है. (फाइल)
बलिया (उप्र) :

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के विकास के दावों को 'हवा-हवाई' करार देने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्‍यक्ष मायावती पर हमला करते हुए कहा है कि सिर्फ सोशल मीडिया पर ही राजनीति करने वाली मायावती अपने घर से बाहर निकलें तभी उन्हें प्रदेश में हो रहा विकास नजर आएगा. राजभर ने शनिवार शाम सुखपुरा क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत में मायावती पर पलटवार करते हुए कहा मायावती राजनीति में बस ट्विटर-ट्विटर खेल रही हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही राजनीति कर रही हैं. मंत्री ने कहा कि मायावती अपने घर की चारदीवारी से बाहर निकलें तभी विकास दिखाई देगा. 

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कहां क्या हो रहा है, वह (मायावती) कैसे जान पाएंगी? वह घर से निकलती भी हैं तो सड़क पर नहीं चलती. उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए.'

गौरतलब है कि मायावती ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की शनिवार को हुई पहली वर्षगांठ पर अपने ट्वीट में सरकार पर तंज किया था. 

उन्होंने कहा था 'चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक ज़िला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा 'उप्र खुशहाल' का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी और हवा-हवाई ही हैं. सरकार राजनीतिक एवं जातिवादी द्वेष तथा साम्प्रदायिक रवैयों को त्यागकर वास्तविक जनहित तथा जनकल्याण पर ध्यान दे.'

राजभर ने श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर एक विवादित बयान दिया. 

उन्होंने कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य की तबीयत कुछ ठीक नहीं है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चाहिए कि उनका अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं. वह नहीं कर सकते हैं तो हम लोगों को बताएं. आगरा और बनारस में बहुत अच्छे अस्पताल हैं.'

ये भी पढ़ें :

* BJP का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें राष्ट्रीय पार्टियां : अखिलेश यादव
* लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते : सीएम योगी का कांग्रेस पर तंज
* अतीक अहमद को लेने के लिए गुजरात के साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
UP के मंत्री अनिल राजभर का मायावती पर निशाना, कहा - घर से बाहर निकलें तो विकास नजर आएगा 
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;