विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2022

लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक को लेकर अखिलेश यादव बीजेपी पर बरसे, मामले में 21 आरोपी गिरफ्तार

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले.

लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक को लेकर अखिलेश यादव बीजेपी पर बरसे, मामले में 21 आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में राजस्‍व लेखपाल मुख्‍य परीक्षा में अभ्‍यर्थियों से मोटी रकम लेकर साॅल्‍वर बैठाने और परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके अपनाने के आरोप में विभिन्‍न इलाकों से 21 व्‍यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार की चाल है कि कोई परीक्षा पूरी न हो पाए. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है. 

उत्तर प्रदेश के कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर आज राजस्‍व लेखपाल मुख्‍य परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान नकल और अन्‍य गड़बडि़यों को रोकने के लिए एसटीएफ की विभिन्‍न टीमों को निर्देश दिए गए थे. इसके बाद कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को पकड़ा गया है. 

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिये राज्‍य सरकार पर निशाना साधा है. उन्‍होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं. भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है." 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इससे पहले पेपर लीक के कई मामले सामने आ चुके हैं. इंटरमीडिएट में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया था. वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर भी लीक हुआ था. दोनों मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
 

ये भी पढ़ें:

* अगर संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल में मौत होती है तो उसे कोविड मौत ही माना जाए: इलाहाबाद हाईकोर्ट
* UP के इनामी माफिया डॉन को नीतीश कुमार की पार्टी ने बनाया महासचिव, हत्या और लूट के दर्जनों मामले हैं दर्ज
* बड़ा सवाल- अर्पिता मुखर्जी या पार्थ चटर्जी, आखिर किसके हैं ये 50 करोड़ रुपये?

मुख्तार अंसारी के बेटे, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com