उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला एक बार फिर गलत वजहों से चर्चा में आ गया है. जिले में एक 18 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. लड़की धवरपुर गांव की रहने वाली है. जानकारी है कि यह लड़की इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने पास के कस्बे के साइबर कैफे गई थी, लेकिन वापस नहीं आई. घर वाले सारी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन लड़की नहीं मिली.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर उसकी बॉडी मिली है. लड़की का गला रेता हुआ है और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम से ज्यादा जानकारी हो सकेगी और यह भी पता चल सकेगा कि उसके साथ रेप हुआ है या नही.
इसके पहले 16 अगस्त को भी लखीमपुर खीरी से ही एक ऐसा मामला सामने आया था. यहां पर एक 13-वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था.पुलिस ने पीड़िता का शव गन्ने के खेत से बरामद किया था. इस केस में जिला पुलिस प्रमुख ने बताया था कि लड़की के पोस्टमार्टम से बलात्कार की पुष्टि हो गई है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में बलात्कार, हत्या और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप दायर किया जाएगा.
इसके अलावा अगस्त के शुरुआती हफ्ते में हापुड़ में भी एक छह साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था. बच्ची की हालत बहुत खराब थी, उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Video: लखीमपुर खीरी रेप केस : पिता ने लगाया हैवानियत का आरोप, पुलिस का इंकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं