उत्तर प्रदेश के बलिया के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीया एक किशोरी को कथित रूप से अगवा कर लगभग डेढ़ माह तक उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया. पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसे अगवा कर देवरिया ले गया था, जहां उसके साथ एक महीने से ज्यादा तक यौन उत्पीड़न किया गया.
पुलिस के अनुसार, बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीया एक किशोरी गत नौ जुलाई को लापता हो गई, जिसके बाद उसके पिता की तहरीर पर गत 10 जुलाई को अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था.
कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गत 26 अगस्त को किशोरी को मुक्त करा लिया तथा न्यायालय में उसका बयान दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि किशोरी ने बयान दिया है कि बिहार के सिवान जिले के हक्काम गांव का राहुल कुमार सिंह उसे नौ जुलाई को अगवा कर देवरिया ले गया था और तकरीबन डेढ़ माह तक उसने उसके साथ बलात्कार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी राहुल को कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन चौराहे से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं