काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्वेद विज्ञान विभाग ने गर्भ संस्कार थेरेपी (Garbha Sanskar therapy) की एक अनोखी शुरुआत की है. इस थेरेपी के माध्यम से माताओं के पेट में पल रहे शिशुओं को जन्म से पहले ही अच्छे संस्कार दिए जाएंगे. इस अनोखी थेरेपी के अंतगर्त गर्भवती महिलाओं को आध्यात्मिक संगीत थेरेपी, वेद थेरेपी, ध्यान थेरेपी और पूजापाठ थेरेपी के जरिए गर्भ में पलने वाले शिशुओं का पालन पोषण किया जाएगा.
आज की आधुनिक चिकित्सा पद्धति ने भले ही चिकित्सा के क्षेत्र में काफी क्रांतिकारिक बदलाव किए हैं, परन्तु भारतीय परंपरागत चिकित्सा पद्धति किसी भी मायने में पीछे नहीं रही है. भारतीय सनातन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति आज समूचे विश्व में शोध का विषय बनी हुई है. प्राचीन परम्पराओं का अनुसरण करते हुए गर्भ संस्कार थेरेपी प्रारंभ की गई है. गर्भ में पलने वाले शिशु को उत्तम संस्कार कैसे दिए जाएं ताकि शिशु आगे चलकर जीवन में एक अच्छा इंसान बन सके. बीएचयू आयुर्वेद विभाग की इस अनोखी थेरेपी से शिशु अपनी माता के गर्भ में ही रहकर संस्कार सीख रहे हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट एसके माथुर के मुताबिक आयुर्वेद विज्ञान में ये क्रिया बहुत पहले से चली आ रही है, लेकिन आधुनिक अस्पतालों ने इसे बंद कर दिया. अब इसे एक बार फिर से हम शुरू कर रहे हैं. मेडिकल उपचार में गर्भवती महिलाओं के लिए यह जरूरी होता है. विज्ञान के अनुसार गर्भ में पल रहा बच्चा 3 महीने बाद हलचल करना शुरू कर देता है.
आयुर्वेद विभाग के प्रसूति तंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता सुमन बताती हैं कि इस थेरेपी के अंतर्गत यहां आने वाली महिलाओं को वेद पढ़ने के लिए दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें पूजापाठ करने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा अस्पतालों में एडमिट गर्भवती महिलाओं को भजन संगीत सुनाया जा रहा है. गर्भवती महिलाओं को महापुरुषों के आचरण के विषय में किताबें पढ़कर सुनाई जाती हैं. ऐसे में उन माताओं को सनातन धार्मिक ग्रंथों का पठन-पाठन, महापुरुषों के प्रेरक प्रसंगों के साथ-साथ मंत्रोच्चार, ध्यान, प्राणायाम, योग आदि का भी अभ्यास कराया जाता है. ऐसे सभी संस्कार शिशु, मां के गर्भ में ही ग्रहण करते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पेट में पलने वाले शिशु जो माहौल पाते हैं उसी आचरण के अनुरूप जन्म लेते हैं. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को ये माहौल देना जन्म लेने वाले बच्चों के लिए वरदान साबित होगा.
आयुर्वेद विभाग में इस गर्भ संस्कार थेरेपी की शुरुआत होनो से यहां आने वाली महिलाओं में उत्साह और प्रसन्नता है. मंत्रोच्चार के बीच अल्ट्रासाउंड, भर्ती होने के दौरान पूजापाठ और वेद पठन पाठन, ये सब महिलाएं अपने शिशु के लिए ध्यानपूर्वक धारण कर रही हैं. उनका कहना है कि इस थेरेपी के जरिए आने वाले शिशु को एक अच्छा संस्कार मिलेगा. बड़ा होकर वह देश समाज के लिए कुछ बेहतर योगदान दे सकेगा.
भारतीय आयुर्वेद शास्त्र में गर्भ थेरेपी कोई नई बात नहीं है. महाभारत काल में अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु इस बात का प्रमाण है कि गर्भ में ही शिशु सीखना शुरू कर देते हैं. लेकिन आधुनिकता ने इस थेरपी को भारतीय चिकित्सा पद्धति से काफी दूर कर दिया. एक बार फिर से बीएचयू द्वारा शुरू की गई यह थेरेपी आज के इस कालखंड में बच्चों को संस्कारित करने, समाज के नैतिक पतन को रोकने और आने वाली पीढ़ियों में महापुरुषों जैसे आचरण का बीज रोपने के साथ एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं