विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

''लोगों को विश्‍वास था और इतना वोट मिला'' : BJP के सुनील शर्मा ने सबसे ज्‍यादा वोट से जीत का रचा रिकॉर्ड

सुनील शर्मा ने कहा, 'जब हम प्रचार के दौरान जनता के पास गए तो ही दिख गया था कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा है. अब हम लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और क्षेत्र में विकास को तेज़ गति से कराएंगे.'

साहिबाबाद सीट से बीजेपी के सुनील शर्मा ने दो लाख से ज्‍यादा वोटोंं से जीत हासिल की

नई दिल्‍ली:

UP Election results 2022: उत्‍तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के धमाकेदार प्रदर्शन में साहिबाबाद विधानसभा सीट के पार्टी प्रत्‍याशी सुनील शर्मा (Sunil Sharma)ने रिकॉर्ड बनाया है. शर्मा ने दो लाख 14 हजार 835 ( 2,14,835) वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. यह विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर की जीत का रिकॉर्ड है पिछला रिकॉर्ड महाराष्‍ट्र की बारामती सीट से एनसीपी प्रत्‍याशी अजित पवार का था. जिन्‍होंने एक लाख 65 हजार वोट से जीत हासिल की थी.  रिकॉर्ड बनाने वाली यह जीत हासिल करने वाले सुनील शर्मा ने NDTV से बातचीत में कहा कि जीत का श्रेय में अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता को देता हूं जिसने मुझ जैसे सामान्‍य व्‍यक्ति को इतने बड़े पैमाने पर जीत दिलाई है. उन्‍होंने कहा, 'यह हमारे गाजियाबाद का जो ऐतिहासिक विकास हुआ है, उसका परिणाम है. पूरे क्षेत्र में जनता ने  मोदी जी और योगी जीम में विश्‍वास जताया है.जो विकास के काम हुए हैं इसलिए ये जीत हो पाई है. '

सुनील शर्मा ने कहा, 'जब हम प्रचार के दौरान जनता के पास गए तो ही दिख गया था कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा है. अब हम लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और क्षेत्र में विकास को तेज़ गति से कराएंगे.' उन्‍होंने कहा, ' मेरा विधानसभा क्षेत्र बड़ा है, 67% वोट मिला है. गाजियाबाद में पांचों सीट पर बीजेपी जीती है और वेस्‍टर्न यूपी में भी बहुत ज्यादा प्रत्‍याशी जीते हैं. इसका पहला श्रेय लीडरशिप को जाएगा फिर कार्यकर्ता और जनता को.' उन्‍होंने कहा, 'विधायक चुने जाने के बाद पिछले पांच साल में  मैंने छुट्टी नहीं मनाई. विधानसभा चली तो कार्य किया. लोगों की सेवा क्षेत्र में रहकर की. पार्टी के लोग नारा लगाते थे कि 'अबकी बार 2 लाख पार'. लोगों को विश्वास था और इतना वोट मिला.मैंने भी क्षेत्र में एतिहासिक विकास कार्य सरकार के माध्यम से हुआ.मैं सबसे कहूंगा कि अपनी जनता के संपर्क में रहना चाहिए.'

- ये भी पढ़ें -

* AAP की लहर के डर से दिल्ली MCD चुनावों को टालना चाहती है बीजेपी, केजरीवाल का आरोप?
* दूसरी पारी में कौन बनेगा योगी का नंबर 2? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के हारने के बाद यूपी में सवाल
* "असली लड़ाई 2024 में, 'साहेब' की चाल में न फंसें" : विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर प्रशांत किशोर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com