विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 13, 2023

"वह चाहते हैं कि यहां बम-तमंचे बनाने की फैक्ट्री लगे" : अखिलेश यादव पर यूपी के डिप्टी CM का निशाना

केशव मौर्य ने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश बदल गया है. डबल इंजन की सरकार में लगातार गरीब कल्याण, किसान कल्याण और युवा महिला कल्याण की योजनाएं चलायी जा रही हैं. मगर विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है.’’

Read Time: 3 mins
"वह चाहते हैं कि यहां बम-तमंचे बनाने की फैक्ट्री लगे" : अखिलेश यादव पर यूपी के डिप्टी CM का निशाना
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. (फाइल)
आगरा :

आगरा के दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक भारत के लोग विदेशों में छोटी-छोटी नदियों में चलने वाले क्रूज में बैठा करते थे. अब दुनिया के सबसे बड़े क्रूज में पूरी दुनिया के लोग बैठेंगे, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन "अखिलेश को नौजवानों का रोजगार मिलना पसंद नहीं है." उन्होंने कहा कि "सपा प्रमुख सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है,  वह चाहते हैं कि यहां पर बम और तमंचे बनाने की फैक्ट्री लगे, लेकिन यह बम-कट्टा बनाने वाला प्रदेश नहीं है. यहां पर डिफेंस कॉरिडोर है जिसमें देश की सेना के लिए सामग्री बनाने का काम होगा."

मौर्य शुक्रवार को बमरौली अहीर में ग्राम चौपाल अभियान और पंचायतघर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘गंगा विलास क्रूज' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की जानकारी दी. साथ ही अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही. 

उप मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘आज उत्तर प्रदेश बदल गया है. डबल इंजन की सरकार में लगातार गरीब कल्याण, किसान कल्याण और युवा महिला कल्याण की योजनाएं चलायी जा रही हैं. मगर विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ अखिलेश कह रहे हैं कि बनारस में गंगा में क्रूज चलेगा तो नाविकों का रोजगार छिनेगा. अखिलेश एक बार क्रूज में बैठकर देखें. उन्हें कोई यह बताए कि क्रूज वाराणसी से बांग्लादेश तक जाएगा. इसमें यात्री भी जाएंगे और माल भी जाएगा.''

उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को अखिलेश ने कहा था कि काशी के धार्मिक स्वरूप को पर्यटन स्थल के रूप में बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)स्थानीय मछुआरों का रोजगार छीनना चाहती है. 

ये भी पढ़ें :

* वैश्विक अवसरों का लाभ उठाने के लिए सार्वजनिक, निजी क्षेत्रों को अलग हटकर सोचने की जरूरत : PM मोदी
* "ग्राउंडवर्क और सोशल मीडिया पर फोकस करें": PM मोदी ने BJP सांसदों को दी सलाह
* "मोदी भगवान की तरह" : माला पहनाने के लिए PM का सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला लड़का

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आलू-प्याज के बाद अब टमाटर हुआ 'लाल', 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 2 लीटर पेट्रोल
"वह चाहते हैं कि यहां बम-तमंचे बनाने की फैक्ट्री लगे" : अखिलेश यादव पर यूपी के डिप्टी CM का निशाना
कब कौन किस पर पड़ा भारी! लोकसभा में 'मोदी vs राहुल' की पूरी स्टोरी जानिए
Next Article
कब कौन किस पर पड़ा भारी! लोकसभा में 'मोदी vs राहुल' की पूरी स्टोरी जानिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com