विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

UP Crime News: बलिया में छात्र से दुष्‍कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान ने बुधवार को बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 19 जनवरी को सात साल का एक लड़का अपने गांव के ही शिक्षक संजय पासवान (30) के यहां ट्यूशन पढ़ने गया था. आरोप है कि इसी दौरान शिक्षक संजय पासवान ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.

UP Crime News: बलिया में छात्र से दुष्‍कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
दुष्‍कर्म के आरोप में उसके शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.

बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने गये एक लड़के से दुष्‍कर्म के आरोप में उसके शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद उस्मान ने बुधवार को बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 19 जनवरी को सात साल का एक लड़का अपने गांव के ही शिक्षक संजय पासवान (30) के यहां ट्यूशन पढ़ने गया था. आरोप है कि इसी दौरान शिक्षक संजय पासवान ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में बालक के नाना की तहरीर पर संजय पासवान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- "ऐसा नहीं है कि किसी ने मदद नहीं की..लोगों ने 50-100 रुपये भी दिये थे": उज्‍जैन दुष्‍कर्म मामला में पुलिस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: