विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2021

यूपी में 24 घंटों में आए कोरोना के 379 नए केस, 622 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे

यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 379 नए मरीज आए हालांकि इसी अवधि में 622 मरीज़ों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है.

यूपी में 24 घंटों में आए कोरोना के 379 नए केस, 622 मरीज ठीक होकर घर भी पहुंचे
यूपी में इस समय कोरोना के 8,631 एक्टिव केस हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

UP corona cases Update: उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona infaction) से चार मरीज़ों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्‍या 8,580 हो गई है जबकि 379 नए संक्रमितों के पाये जाने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5,96,904 तक पहुंच गया है. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 24 घंटे में छह मौतें हुई हैं जो पिछले छह-सात महीने के अंतराल में सबसे कम संख्‍या है.

उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 379 नए संक्रमितों के सापेक्ष इसी अवधि में 622 मरीज़ों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में कुल 8,631 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 2,948 घर में पृथक-वास में हैं जबकि 823 निजी अस्‍पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं और बाकी मरीज़ों का सरकारी अस्‍पतालों में उपचार चल रहा है. उन्‍होंने कहा कि कोरोना के अब तक 2.63 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है.

क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com