
छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
संभल:
उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को स्कूल जाते समय एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ (Molestation) के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने शुक्रवार को बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने आज सुबह पुलिस को तहरीर दी कि उनकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री से स्कूल जाते समय सालिम नाम का युवक छेड़छाड़ करता है और पीछा करता है.
एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 354 डी और पाक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.