विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2015

यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सड़क हादसे में घायल

यूपी बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सड़क हादसे में घायल
लक्ष्मीकांत वाजपेयी (फाइल फोटो)
मेरठ: बीजेपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की कार शनिवार रात मेरठ में डिवाइडर से टकरा कर पलट गई, जिससे वह घायल हो गए।

बीजेपी के प्रदेश मंत्री अश्वनी त्यागी ने बताया कि हादसा पूर्वी कचहरी मार्ग पर हुआ, जब लक्ष्मीकांत वाजपेयी रात करीब 10 बजे एक कार्यक्रम से वापस मोहनपुरी इलाके में स्थित अपने घर लौट रहे थे।

सिविल लाइंस के एसएचओ इकबाल अहमद ने बताया कि ड्राइवर के कार से नियंत्रण खो देने के बाद कार पलट गई और डिवाइडर से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि वाजपेयी को तुरंत नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वाजपेयी के साथ कार में सवार पश्चिमी उत्तर प्रदेश बीजेपी के क्षेत्रीय मंत्री अशोक नागर भी घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लक्ष्मीकांत वाजपेयी, मेरठ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष, Laxmikant Bajpai, UP BJP Chief, Meerut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com