उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जिलाधिकारी प्रशांत सिंह का मृतक सोनू सिंह के परिजनों से कथित अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर नाराजगी जतायी है. वायरल वीडियो में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई एवं पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे हैं. बता दें, सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर की दूरी पर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
वीडियो में जिलाधिकारी कहते दिख रहे हैं, 'रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं. आप यह बताइए कौन से देश में, कितना भी एडवांस क्यों ना हो, क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं? हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सकें. आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते, क्या मर्डर रोक लेते. आप यही तो कहते कि रोकना तो किसी के हाथ में नहीं है.'
नगर निगम की महिला कमिश्नर ने भीड़ के बीच मंत्री जी के चरण छुए, देखें- VIDEO
जिलाधिकारी ने कहा, ‘आप यही तो करते जो दोषी है उस पर कार्यवाही करते. अगर आपने चिन्हित कर लिया है तो बता दीजिए. अगर आपने चिन्हित नहीं किया है तो हम हर ताकत लगा देंगे. उसको चिन्हित करने के लिए जो चिन्हित हैं उनको उनके नाम पुलिस को बता दिए हैं? क्या किसी ने यह कहा कि कार्यवाही नहीं करेंगे जो करना है करो.' तब तक सोनू के बड़े भाई ने बताया कि जहां घटना घटित हुई थी वहां पर थोड़ी दूर पर ही डायल 100 पुलिस खड़ी थी. अगर चाहती तो वह पकड़ सकती थी. गोली चल रही थी. चार पांच राउंड गोली चली. इसके बावजूद उन लोगों ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया.
DM प्रशांत शर्मा जी, ये एक मृतक का भाई है, थोड़ा जज्बाती होना लाजमी है. आपने इस गरीब का नहीं, समूचे लोकतंत्र का कॉलर पकड़ कर घसीटा है. जिस संविधान की शपथ ली उसका ही अपमान किया है. मैं @myogiadityanath से अनुरोध करूँगा कि अमेठी DM तत्काल निलंबित किए जाएँ. @ChiefSecyUP pic.twitter.com/lYbdnX4rHV
— Vedank Singh (@VedankSingh) November 13, 2019
तब जिलाधिकारी ने कहा कि ‘आपने उन लोगों का नाम दे दिया है ना, पकड़ में आ जाएंगे. आप यह बताइए कि इस समय हम खड़े हैं. इस जिले का सबसे वरिष्ठ अधिकारी यहां पर खड़ा हुआ है. इतने सारे लोग खड़े हुए हैं. क्या आपको पता है? कि उस आदमी के पास कट्टा है. पता है कि नहीं, पता है, पता है, उसके पास है कि नहीं?'
दादागिरी करने वाले एमएलए के पति पर कार्रवाई के बजाय एसडीएम का तबादला किया
वीडियो में साफ दिख रहा है कि इसके बाद जिलाधिकारी मृतक के बड़े भाई सुनील का पहले हाथ पकड़े और बाद में शर्ट पकड़ते हुए घसीट कर आगे ले गए और पूछते रहे पता है कि नहीं पता है? इस पर वहां खड़े लोगों ने विरोध जताया कि आराम से बात करिए. ऐसे बात किया जाता है? तब जिलाधिकारी ने कहा पीछे रहो, पीछे रहो, आगे मत आओ. जब दूसरे लोग बोलने लगे तब उन्होंने कहा कि आप से बात नहीं हो रही है. जब इन से हम बात कर ले तब आपसे बात करेंगे.
उन्होंने अपनी समस्याओं का हवाला देते हुए पीड़ित परिवार को बताया कि पिछले कुछ समय से अयोध्या पर फैसले और सेना की रैली के कारण धारा 144 भी लगी हुई है.
रायबरेली में बच्चों ने की शिक्षिका की पिटाई, देखें- Video
VIDEO: वकीलों के झुंड ने महिला अफसर से की बदसलूकी, NCW ने लिया मामले में संज्ञान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं