विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2022

अगर JNU के कुछ छात्र रामनवमी पर मासांहारी भोजन नहीं करना चाहते तो इसमें कुछ गलत नहीं: आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. हमारा देश सभी समुदायों का है और सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.''

अगर JNU के कुछ छात्र रामनवमी पर मासांहारी भोजन नहीं करना चाहते तो इसमें कुछ गलत नहीं: आठवले
आठवले ने कहा कि कुछ छात्रों ने मांसाहारी भोजन नहीं करने का रुख अपनाया तो इसमें कुछ गलत नहीं है. (फाइल फोटो)
पुणे:

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Union Minister Ramdas Athawale) ने सोमवार को कहा कि अगर नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के कुछ छात्रों ने रामनवमी (Ram Navami) के दिन मांसाहारी भोजन नहीं करने का रुख अपनाया तो इसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि कोई क्या खाना चाहता है, इस पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. रविवार को रामनवमी के दौरान जेएनयू में दो छात्र गुटों के बीच हुई झड़प की निंदा करते हुए मंत्री ने कहा कि खाने की आदतों के मामले में लोगों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. 

आठवले ने कहा, ''मुझे लगता है कि सभी की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. हमारा देश सभी समुदायों का है और सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा, ''रामनवमी हिंदुओं का एक पवित्र त्योहार है और ऐसे में मुझे लगता है कि अगर कुछ छात्रों ने उस दिन मांसाहार का सेवन नहीं करने का रुख अपनाया तो इसमें कुछ गलत नहीं है.''

जेएनयू में हिंसा : दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर एफआईआर कराई, विश्वविद्यालय ने दी चेतावनी

गौरतलब है कि वाम दलों से संबद्ध संगठनों की अगुवाई वाले जेएनयू छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों के बीच रविवार को छात्रावास में रामनवमी के दिन मांसाहार भोजन परोसे जाने को लेकर झड़प हो गई थी.

 JNU में 'नॉनवेज' खाने को लेकर हुई झड़प, दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर ये आरोप

जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के सदस्यों ने रामनवमी के दिन मांसाहार परोसने पर विद्यार्थियों और मेस कर्मियों पर हमला किया जबकि एबीवीपी ने कहा कि ‘‘वामपंथियों'' ने रामनवमी के अवसर पर छात्रावास में की जा रही पूजा को बाधित किया. 
 

देश-प्रदेश: नॉन वेज खाने को लेकर जेएनयू में एबीवीपी और लेफ्ट समर्थक गुटों के छात्रों में मारपीट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com