विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

गृह मंत्री अमित शाह बोले- CDS की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक

अमित शाह ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि सीडीएस के नेतृत्व में तीनों बल एक टीम की तरह काम करेंगे और देश की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’’

गृह मंत्री अमित शाह बोले- CDS की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक
अमित शाह ने सीडीएस की नियुक्ति को अहम बताया है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief Of Defense Staff) की नियुक्ति भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि यह सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के कर्मियों के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाएगा. शाह ने इसको लेकर कई ट्वीट किये. उन्होंने ट्वीट में कहा कि पहले सीडीएस की नियुक्ति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कर दिया. जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat)  को सोमवार को पहला सीडीएस नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति का उद्देश्य थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना के बीच समन्वय और देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करना है. उन्होंने बुधवार को सीडीएस के रूप में पदभार ग्रहण किया.
 


CRPF जवानों के परिवारों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार: अमित शाह

शाह ने कहा, ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ न केवल भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के कल्याण के मोदी सरकार के प्रयासों को और बढ़ाएगा, बल्कि हमारी सेना का आधुनिकीकरण करेगा और नए भारत की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.'
 


उन्होंने कहा, ‘यह भारत के लिए महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लंबे समय से लंबित एक और मांग को पूरा कर दिया और भारत को अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल गया. मुझे विश्वास है कि इस फैसले से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रक्षा बलों में शामिल होने के भारत के संकल्प को और मजबूती मिलेगी.' गृह मंत्री ने जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला सीडीएस बनने की बधाई दी.
 


देखें वीडियो-जनरल बिपिन रावत ने संभाला CDS का पद, तीनों सेनाओं की कमान होगी हाथों में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com