
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने एम्स भुवनेश्वर का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया और मल्टी यूटिलिटी (गैस्ट्रोनॉमी) ब्लॉक की आधारशिला रखी. केंद्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला सुविधा से एम्स भुवनेश्वर की अनुसंधान क्षमता नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि एम्स भुवेश्वर में जल्द ही स्किन बैंक की शुरुआत होगी.
इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला से डॉक्टरों, शोधकर्ताओं और विद्वानों को अभिनव स्वास्थ्य सेवा समाधान विकसित करने और प्रभावशाली चिकित्सा अनुसंधान करने में महत्वपूर्ण रूप से सशक्त बनाने की उम्मीद है.
मल्टी यूटिलिटी (गैस्ट्रोनॉमी) ब्लॉक की परिकल्पना संस्थान के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और जनता की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई है. यह आधुनिक बुनियादी ढांचा जगह की कमी को दूर करेगा और एक ही छत के नीचे कई सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे एम्स भुवनेश्वर की परिचालन दक्षता और सामुदायिक जुड़ाव बढ़ेगा.
Visited All India Institute of Medical Sciences, Bhubaneswar today.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 12, 2025
AIIMS Bhubaneswar has established itself as a premier tertiary care Institute in eastern India.
During my visit, I inaugurated the Central Research Laboratory, aimed at elevating institution's research… pic.twitter.com/73pWEyL20U
केंद्रीय मंत्री ने एम्स भुवनेश्वर की नई वेबसाइट भी लॉन्च की और ईएचएस क्लिनिक और अमृत फार्मेसी का उद्घाटन किया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने आज एम्स भुवनेश्वर की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फैकल्टी मेंबर के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने एम्स में चल रही विकास योजनाओं के बारे में समीक्षा की. बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि एम्स भुवनेश्वर में जल्द स्किन बैंक की शुरुआत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं