विज्ञापन

'किसी को भी...', UGC नियमों को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?

जातिगत भेदभाव को लेकर आए यूजीसी के नए नियमों पर जारी बवाल के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी के साथ भी कोई अत्याचार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसी को भी इनका दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं मिलेगा.

'किसी को भी...', UGC नियमों को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान?
  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि UGC के नए नियमों का किसी भी तरह से दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा
  • धर्मेंद्र प्रधान ने आश्वासन दिया कि नियमों के कारण किसी के साथ उत्पीड़न या भेदभाव नहीं होगा
  • नए नियम संविधान के दायरे में बनाए गए हैं और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लागू किए गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

UGC के नए नियमों को लेकर जारी बवाल के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. उनका दावा है कि किसी को भी इन नियमों का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं दिया जाएगा. धर्मेंद्र प्रधान की ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब UGC के नियमों को लेकर देशभर में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बीजेपी में भी इसे लेकर नाराजगी बढ़ गई है और कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि, अब धर्मेंद्र प्रधान ने साफ किया है कि किसी के साथ भी कोई भेदभाव नहीं होगा.

धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा?

नियमों को लेकर हो रहे बवाल को लेकर जब धर्मेंद्र प्रधान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं किसी का उत्पीड़न नहीं होगा और न ही किसी के साथ कोई भेदभाव किया जाएगा. उन्होंने साफ किया कि भेदभाव के नाम पर किसी को भी इन नियमों का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं मिलेगा.

धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि जो नियम बनाए गए हैं, वो संविधान के दायरे में बनाए गए हैं. सबकुछ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी के ऊपर कोई अत्याचार या भेदभाव नहीं होगा.

सरकार भी हुई एक्टिव

इससे पहले खबर आई थी कि सरकार भी जल्द ही इन नियमों को लेकर आश्वासन जारी कर सकती है. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि UGC के नियमों को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं और सरकार जल्द ही आश्वासन दे सकती है कि किसी भी सूरत में इनका दुरुपयोग होने नहीं दिया जाएगा. सरकार की कोशिश है कि सभी तथ्य सामने रखे जाएं, ताकि किसी तरह का कोई भ्रम न हो.

क्या है पूरा बवाल?

विश्वविद्याल अनुदान आयोग यानी UGC ने 13 जनवरी को नए नियम लागू किए हैं. ये नियम कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में होने वाले जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए लाए गए हैं. इन्हीं नियमों को लेकर बवाल हो रहा है. सवर्ण समुदाय के लोग इन नियमों का विरोध कर रहे हैं. सवर्ण संगठनों का कहना है कि इससे सामान्य वर्ग के छात्रों का कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ना मुश्किल हो जाएगा. उनका दावा है कि इन नियमों के जरिए सामान्य वर्ग के छात्रों को निशाना बनाया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com